Rajasthan Election 2018:Ashok Gehlot Vs Sachin Pilot,जाने कौन होगा CM Candidate | वनइंडिया हिंदी

2018-11-15 20

Rajasthan:Both Sachin Pilot and Ashok Gehlot will contest the December 7 Rajasthan election, the Congress party has decided as it tackles a much-reported rift between its two top leaders in the state, both chief ministerial aspirants.Gehlot said:'I and Sachin Pilot will both fight the Rajasthan assembly elections'.


7 दिसंबर को राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सर्वे के मुताबिक कांग्रेस राजस्थान में बाजी मारती दिख रही है. वहीं सीएम की कुर्सी किसे सौंपे इसको लेकर कांग्रेस कई दिनों से परेशान थी.क्योंकि एक तरफ अशोक गहलोत तो वहीं दूसरी तरफ सचिन पायलट दोनों ही सीएम की कुर्सी के लिए दावेदारी ठोंक रहे हैं.लेकिन अब सीएम कौन बनेगा. इस वीडियो में देखें.

#RajasthanElection2018#GehlotVsPilot #CMCandidate